The News Point (चन्दौली): बबुरी कस्बा स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी में विदाई समारोह आयोजित हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के माथे पर रोली तिलक लगाकर उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।
भाजपा नेता विद्यालय प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करके हुए बताया कि युवा देश के उज्जवल भविष्य है विधार्थीयों को समय का सही सदुपयोग करने का प्रेरणादायक उदबोधन दिया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई उपहार दिया।

इस मौके विद्यालय प्रबंधक भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, प्रिंसिपल अरविंद मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, वैभव त्रिपाठी, अरुण मौर्या, आदर्श गुप्ता,बसंती सिंह, संगीता सिंह, ज़ेबा परवीन, प्रितेश उपाध्याय, सूरज पाण्डेय, अभिलाषा, मीरा, धीरज, राहुल सिंह, रविंद्र नारायण त्रिपाठी, मंजु, आरती, शिवम्, कमलेश्वर सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।