Chandauli news : बलुआ पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपितों ने युवाओं से लगभग आठ लाख रुपये की ठगी की थी.शिकायत के बाद सक्रिय हुई चंदौली पुलिस की टीम ने उन्हें पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से गिरफ्तार किया. बलुआ पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है.
विदित हो कि गिरफ्तार अभियुक्त कामेश्वर राम, निवासी चाईपारा गुलजारबाग थाना जियागंज जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल, सूरज कुंमार राम पुत्र कामेश्वर राम निवासी चाईपारा गुलजारबाग थाना जियागंज जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे. युवाओं से पैसा कामेश्वर राम के अकाउंट में नकद ट्रांसफर कराया गया था. इसके बाद युवक को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर पकड़ा दिया था. इसी तरह आरोपितों ने अन्य लोगों को भी ठगने का काम किया था. पैसे की वापसी से ही इंकार करने पर भुक्तभोगी ने पुलिस से मिलकर शिकायत दर्ज कराई.
युवाओं को नौकरी दिलाने के के नाम पर ठगी किए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. इस पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी. इनपुट के आधार पर चंदौली पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल पहुँची और दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उनसे पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही. आशंका जताई जा रही है पूरा एक गिरोह सक्रिय है. जो युवाओं को नौकरी का झांसा देकर जालसाजी की घटना को अंजाम देते थे.