20.1 C
Varanasi

Chandauli news : जिला व्यायाम शिक्षक पर खेल अनुदेशको ने लगाया द्वेष पूर्ण एवं अनुचित व्यवहार करने का आरोप

spot_img

Published:

Chandauli news : जिले के खेल अनुदेशको का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। खेल अनुदेशको ने बताया कि  जिला व्यायाम शिक्षक  विवेकानंद दुबे द्वारा हम लोंगो के साथ द्वेष पूर्ण एवं अनुचित व्यवहार आए दिन किया जाता है।

आरोप लगाया कि खेल अनुदेशक संविदा पर कार्य करते हैं इसलिए पानी पिलाने एवं कुर्सी ढोने  के लिए सही है। इनके द्वारा अभी तक जनपद के खेल प्रतियोगिताओं से पहले खेल अनुदेशकों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है। जबकि जिला स्तरीय खेलकूद हो या ब्लॉक स्तरीय खेलकूद हो या मंडल स्तरीय खेलकूद हो या प्रादेशिक स्तरीय खेलकूद हो हर जगह खेल अनुदेशक पूरी तन मेहता के साथ खेल करने का काम करते हैं और इनसे पूछने पर कहा जाता है कि खेल अनुदेशक जिले पर बैठक के लायक नहीं है। जिला व्यायाम शिक्षक अपने विद्यालय से आज तक एक भी बच्चे को जनपद स्तरीय खेलकूद में प्रतिभाग नहीं करा पाए हैं । 

जिला व्यायाम शिक्षक के व्यवहार से परेशान होकर हम समस्त जनपद के खेल अनुदेशक जिला व्यायाम शिक्षक को उनके पद से हटकर किसी योग्य जिला व्यायाम शिक्षक को बनाने की मांग करते हैं। जब तक जिला व्यायाम शिक्षक हटाये नहीं जाते हैं हम खेल अनुदेशक किसी भी खेल प्रतियोगिता में तैयार किया बच्चों के साथ प्रतिभा नहीं करेंगे।

इस दौरान अभिनव सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विकास यादव, संजय सिंह योगी, संदीप सिंह, सर्वेश कुमार जैसल, अमित कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, कविता सिंह, हरिदास पाल, शिवदास पाल, रविंद्र शंकर सिंह, अभिषेक सिंह, राम जी, सुदामा प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह आदि खेल अनुदेशक मौजूद रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page