33.1 C
Varanasi

Chandauli loksabha election 2024 : युवा सम्मेलन में जमकर गरजे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, राहुल-अखिलेश की जोड़ी को बताया पीटी हुई फिल्म के फ्लाप कलाकार 

Published:

The news point (चंदौली) : मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है. चुनावी शोर की ध्वनि तीव्र होती जा रही है. शुक्रवार की शाम चंदौली संसदीय क्षेत्र के सकलडीहा में आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान भाजपा नेताओं ने इंडिया गठबंधन पर जमकर सियासी तीर चलाए. साथ ही युवाओं को प्रति बूथ 370 का टारगेट देकर बूथ जिताने संकल्प लिया गया.

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को पीटी हुई फिल्म का कलाकार करार दिया. वहीं अबकी बार भाजपा 400 पार दावा करते हुए इतिहास रचने की बात कही. कहा कि आज देश विश्व परिदृश्य पर अपनी नई पहचान बना रहा है. जो पीएम मोदी की कार्यशैली की देन है. जो युवाओं के लिए दिन-रात सोचते हैं. उन्होंने देश मे चार बिरादरी भी बताई  जिनके लिए पीएम मोदी काम कर रहे है. वो गरीब, महिला ,युवा एवं किसान है.

उन्होंने विपक्षी पार्टियों के कारनामों को भी उजागर करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कैसे जाति विशेष के लोग सरकार चला कर युवाओं का कत्लेआम करने का कार्य किया गया. जहां एक पार्टी यादव के सरकार की बात करती है, वहीं अखिलेश यादव केवल अपने परिवार की बात करते है, परिवार से बाहर किसी भी यादवों को टिकट नहीं दिया. जबकि भाजपा सभी जाति की पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी में सभी जाति का सम्मान है. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बना कर इस बात को सिद्ध कर दिया है.

वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने युवाओं से आह्वान किया कि आप लोगों के सहयोग से लगातार जीत होती आई है. लेकिन रिकॉर्ड बनाने के लिए मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए अभी से जुट जाना है, और एक-एक वोट के महत्व को समझकर पोल कराना है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद साधना सिंह, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, लोकसभा प्रभारी ओमकार केसरी, लोकसभा संयोजक सर्वेश कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी पीयूष यादव विधानसभा संयोजक रामचंद्र चौहान, सूर्यमणि तिवारी, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडे,अजित पाठक कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक आशीष रघुवंशी व संचालन अमित तिवारी ने किया।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page