The News Point (चंदौली) : सैयदराजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए महिला सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह दोपहर 3 बजे तक कुल 39.21 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं नेशनल इंटर कालेज पर बने बूथ पर फर्जी मतदान के आरोप में एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया है. जबकि चार मतदाताओं ने वोटिंग प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगते हुए उनके बिना मतदान किए ही नहीं मतदान किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं अभिकर्ता अखलाक अहमद ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग सुबह से ही बूथों पर फर्जी मतदान कर रहे है जिसकी शिकायत के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.वहीं सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा मामले की जांच की बात कह रहे है.
