The News Point (चन्दौली) : जीआरपी डीडीयू ने करीब 25 लाख रुपए के मूल्य के 150 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए है.यात्रियों के चोरी व गुम हुए मोबाइल बरामद कर रविवार को उन्हें लौटाया. गुम हुए मोबाइल वापस पाकर यात्रियों के चेहरे खिले उठे. लेकिन जीआरपी पुलिस 150 मोबाइल बरामद किए जाने के बावजूद एक भी अपराधी का गिरफ्तार होना पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़े कर रहा है.
जीआरपी पुलिस की माने तो विगत दिनों यात्रा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों ने मोबाइल गायब/चोरी हो जाने के बाद स्थानीय जीआरपी में मोबाइल गुमशुदगी के लगभग डेढ़ सौ मोबाइलों की सूचना दर्ज हुई थी. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सर्विलांस व पुलिस टीम के सहयोग से कई जगहों से 150 कीमती एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद करने के बाद रविवार को मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया. अपना खोया मोबाइल पाकर सभी ने जीआरपी का आभार जताया है,बरामद मोबाइल की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है. हालांकि इस तरह के खुलासे के बाद लोगों में यह चर्चा आम है कि आखिर जब पुलिस तमाम जगहों से मोबाइल की बरामदगी की तो इसमें शामिल अपराधी कहाँ गायब हो गए?