The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली के नेगुरा गांव में शनिवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
बताते है कि नेगूरा ग्राम में गाड़ी हटाने को लेकर उपजे विवाद में शनिवार की रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी डंडा और ईंट पत्थर चलने लगे. इसमें बादशाह 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अब्दुल अली 68, कलावती 60 और निशा 17 भी घायल हो गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बादशाह की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहां उनकी मौत हो गई. जबकि अब्दुल अली व कलावती को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. डाक्टरों ने निशा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
इस सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि नेगुरा निवासी आफताब गांव के बाहर पिकअप गाड़ी लेकर जा रहा था. वहां पहले से खड़े 2 बाइक सवार युवकों से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष गांव पहुंचकर दोबारा मारपीट करने लगे. मारपीट में कई लोगों को चोट आई है. जिसमें गंभीर रूप से घायल बादशाह की मौत हो गई. तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है. दो युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.