13.6 C
Varanasi

Chandauli News : मुगलसराय में भी बने 6 लेन सड़क, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप सत्याग्रह का दिया अल्टीमेटम

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : पड़ाव-मुगलसराय मार्ग का चौड़ीकरण कर सिक्स लेन बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन पीडीडीयू नगर मार्केट में फोर लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है. जिसकी जानकारी के बाद लोगों ने आक्रोश है. शुक्रवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी निखिल फुंडे से मिला. बाजार में भी सिक्स लेन सड़क सड़क बनाने की मांग की रखते हुए पत्रक सौंपा. चेताया कि यदि 72 घंटे के अंदर मांग पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे.

अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि मुगलसराय में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है. स्कूल बसों, एंबुलेंस, वकीलों और व्यापारियों को जाम में घंटों फंसे रहना पड़ता है. सड़क चौड़ीकरण ही इसका एकमात्र समाधान है. पहले, पडाव चौराहे से गोधना बाईपास तक सिक्स लेन सड़क बनने की योजना थी, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैये और भ्रष्टाचार के कारण गुरुद्वारा के पास यह सड़क फोर लेन में बदल दी गई.

अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने स्पष्ट किया है कि सिक्स लेन सड़क या फ्लाईओवर की योजना पास नहीं हुई है. वर्तमान में सड़क सिर्फ 34 फीट चौड़ी बनाई जा रही है, जबकि डिवाइडर के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी के पास पर्याप्त भूमि है. उन्होंने मांग किया कि मुगलसराय शहर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाए. सुभाष पार्क से चकिया तिराहा तक सिक्स लेन फ्लाईओवर बनाया जाए. उन्होंने विस्थापित व्यापारियों के लिए पुनर्वास योजना लागू करने की भी मांग की.

नागरिकों ने आरोप लगाया कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने केवल भ्रम फैलाने के लिए फोटो खिंचवाकर फ्लाईओवर की योजना स्वीकृत होने का दावा किया था, जबकि वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है.जिस जाम कि समस्या से निपटारा पाने के लिए जब पड़ाव से गुरु‌द्वार तक सैकड़ो की संख्या में भवनो व प्राचीन मंदिरो एवं वृक्षों को हटाया जा सकता है, तो जहाँ (दिन दयाल नगर) जाम मुख्य रुप से दिखाई देता है. उस क्षेत्र में चौडी करण का कार्य क्यो नही हो सकता. 

ऐसे तो नगर के मुख्य भाग में लगने वाले जाम को पार करते हुए पुल के दुसरी तरफ जाने में पहले से भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पडेगा. क्यो कि जब 6 लेन के मार्ग से गाडीया सफर करेत हुए संकरे रास्ते मे एकत्रित होगी तो यह स्थिति पूर्व से भी अधिक भयावह लगेगी, इससे आम लोगो की समस्या बढ़ेगी.अंशु चतुर्वेदी, पवन सिंह, संजय गुप्ता, सन्तोष कुमार पाठक,अजीत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page