The News Point (चन्दौली) : सैयदाराजा नगर पंचायत चेयरमैन उपचुनाव के लिए 17 दिसम्बर को मतदान होना है. इसके लिए सोमवार को चुनाव के लिए लगे मतदान कर्मी पोलिंग सेंटर पर पहुंच गए. नगर पंचायत का चुनाव सुचिता पूर्ण हो सके. इसके लिए निर्वाचन विभाग ने अपर आयुक्त वाराणसी राजेश कुमार को प्रेक्षक बनाकर जिले में भेजा है. चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व अन्य शिकयत कर सकते है.
विदित नगर पंचायत सैयदराजा के चेयमैन रही रीता मद्धेशिया के निधन के बाद रिक्त चेयमैन पद के लिए हो रहे हो चुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है. शासन सत्ता का दुरुपयोग व फर्जी वोटिंग समेत जैसी शिकायत सामान्य है. चुनाव गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष हो सके. इसके लिए बकायदे चुनाव के गाइडलाइन का पालन किया गया है. अधिसूचना, नामांकन, नामवापसी से लेकर चुनाव चिह्न आवंटन आदि की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी.
मंगलवार को मतदान होना है. इसके लिए सोमवार को पीठासीन अधिकारी मतदान कर्मियों के साथ पोलिंग बूथ ओर पहुंच गए. इधर प्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता लोक निर्माण गृह के अतिथि कक्ष में निवास करते हुए उन्होंने अपना नम्बर (9454417025) सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत हो मतदाता व प्रत्यासी मिलकर या उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर शिकायत/सुझाव दे सकते है, त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का निस्तारण किया जाएगा.
इसके साथ ही प्रेक्षक महोदय के लाइजनिंग ऑफिसर सुभाष चंद्र के मोबाइल नंबर (9454465611) एवं गेस्ट हाउस के लैंड लाइन नंबर (05412297026)पर भी संपर्क किया जा सकता है. प्रेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.