13.6 C
Varanasi

Youth Congress : चन्दौली पहुँचे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कहा- युवाओं को संगठन से जोड़ने का किया आह्वान

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह रविवार को चंदौली पहुंचे. उन्होंने मुख्यालय स्थित चंद्रा त्रिपाठी भवन में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इसमें संगठन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल दिया.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को संगठन से जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है, क्योंकि युवा ही देश के भविष्य और बदलाव के अग्रदूत हैं. उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने पर जोर दिया. चंदौली प्रभारी अरुणेश कुमार ने कहा कि संगठन सबसे सर्वोपरी है. इसके हर स्तर पर मजबूती लाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है.वहीं सह प्रभारी अनुराग मिश्रा ने यूथ कांग्रेस को दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन बताते हुए संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

अध्यक्षीय संबोधन में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि जल्द ही जिले के सभी विधानसभा अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष संगठित होकर टीम वर्क में जुट जाएंगे. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस जिला, ब्लॉक, और न्याय पंचायत स्तर पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की बैठकों और अध्यक्षों का गठन पूर्ण हो चुका है. अब यूथ कांग्रेस बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन करेगी. आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक युवाओं को कांग्रेस के विचारधारा से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है. हर बूथ पर कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से तैनात किया जाएगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा और संचालन प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र मिश्रा ने किया. प्रदेश सचिव संदीप दुबे, और विधानसभा अध्यक्ष विकास खरवार, प्रकाश शर्मा विधानसभा अध्यक्ष मुगलसराय, किशलय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सकलडीहा देवांश तिवारी, राघवेन्द्र, रोहित कुमार, जितेंद्र मिश्रा,भोला खरवार, किशन, विष्णु, सुधीर, रंजीत, विशेष, निलेश, आलोक,अजय, कृष्णा, जय प्रकाश, अभिषेक, बबलू, फिरोज, किशन, आसिफ,आदित्य,अफरोज समेत यूथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page