36.1 C
Varanasi

Chandauli news : CHC नौगढ़ में स्थापित हुई न्यू बोर्न स्टेपलाईजेशन यूनिट, नवजात बच्चों को मिलेगा उच्च स्तरीय इलाज

Published:

Naugadh news  : न्यू बोर्न स्टेपलाईजेशन यूनिट की स्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में हुआ है. जिसका दीप प्रज्वलित व फीता काटकर आज जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा शुभारंभ किया गया.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अस्पताल की आपरेशन रूम,  ओपीडी सहित अन्य का निरीक्षण कर मरीजों से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस यूनिट के अर्न्तगत चार रेडिएण्ट वार्मर, दो फोटो थेरेपी यूनिट एवं चार आक्सिजन कान्सनटेटर की सुविधा है. इस यूनिट का इस्तेमाल शिशु जिनका अत्यधिक कम वजन पीलिया इत्यादि के इलाज करने के लिए किया जायेगा. नौगढ़ जैसे दुरस्त इलाके में इसकी स्थापना से नवजात बच्चों को समुचित इलाज मिल सकेगा. और शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपराजिता सिंह डिविजनल कोआर्डिनेटर, एन.आई. एवं आलोक कुमार राय डिविजनल हेल्थ कोआर्डिनेटर यूनिसेफ के द्वारा संपन्न किया गया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page