24.1 C
Varanasi

Chandauli news : खुलेआम हो रही पेट्रोल की अवैध बिक्री।

spot_img

Published:

Chandauli news : अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की बिक्री बिना लाइसेंस के बेचना कानूनी जुर्म है. लेकिन इलिया थाना अन्तर्गत कलानी गांव में कुछ लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बड़े गैलन से बोतल में भरकर खुलेआम पेट्रोल की बिक्री कर रहे हैं.

विदित हो कि इलिया थाना अंतर्गत कलानी गांव के समीप लेवा इलिया मुख्य मार्ग पर बोतल में भरकर पेट्रोल की धडल्ले से बिक्री किए जाने का गोरखधंधा वर्षों से फल फूल रहा है. खुलेआम हो रही अवैध तरीके से पेट्रोल की बिक्री के बाद भी पुलिस प्रशासन के लोग मौन साधे हुए हैं. वही सूत्र बताते हैं कि बेखौफ होकर पेट्रोल बेचने वाले लोगों का पुलिस प्रशासन में दबदबा है , जिसके कारण सब कुछ जानते हुए भी प्रशासनिक लोग मौन साधे हुए हैं।

वहीं पुलिस को पेट्रोल बेचने वालों से महीने में बधी-बधाई रकम मिल जाती है जिसके कारण कोई इनका विरोध करने का हिम्मत नहीं जुटा पाता। जबकि गैलन से बोतल और बोतल से वाहनों में खुलेआम पेट्रोल भरने के चलते किसी भी समय आग लगने का खतरा भी बना रहता है. जिससे आसपास के लोगों में किसी भी समय अप्रिय घटना होने का भय बना रहता है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी से बात किया गया तो उनका कहना है कि अवैध पेट्रोल की बिक्री किए जाने की जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page