31.1 C
Varanasi

केंद्रीय मंत्री महेन्द्र पांडेय ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकी भवन व मत्स्य मंडी का किया निरीक्षण, समयसीमा काम पूरा करने का निर्देश

Published:

Chandauli news : भारत सरकार भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने बृहस्पतिवार मत्स्य मंडी व पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन चिकित्सकीय भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने हिदायत दिया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दरअसल केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय मुख्यालय स्थित माधोपुर नवीन मंडी परिसर में निर्माणाधीन मस्त्य मंडी व बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल महाविद्यालय के निर्माणाधीन  पंडित कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बना रहे चिकित्सकीय भवन व स्टाफ भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय का ध्यान रखते हुए समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करें। 

इस दौरान मेडिकल कॉलेज की नोडल प्राचार्य डॉ उर्मिला सिंह ने केंद्रीय मंत्री से विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने हेतु स्वीकृत करने के लिए 12 करोड़ की मांग की. जिस पर उन्होंने कहा कि तत्काल इसका प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराए, ताकि उक्त व्यवस्था को मुकम्मल किया जा सके. साथ ही उन्होंने नर्स स्टाफ, चिकित्सकों  के आवास के साथ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकी भवन के  मॉडल को देखा और इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली.

 इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूडें, मुख्य विकास अधिकारी एसके श्रीवास्तव सीएमओ यूके राय सीएमएस व मेडिकल कॉलेज की नोडल प्रचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उर्मिला सिंह, सर्वेश कुशवाहा, सुर्यमुनी तिवारी, राजन सिंह, हरिबंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, आशुतोष सिंह, जितेंद्र पांडेय, प्रमोद तिवारी, जगत नारायण तिवारी, अजीत पाठक, सुर्यमुनी तिवारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page