17.1 C
Varanasi

Chandauli news : चकर्घट्टा पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार, लघुशंका करते वक्त मोबाइल लेकर भाग गया आरोपी

spot_img

Published:

Naugadh news : चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अमरा भगवती मंदिर के पास से पुलिस ने एक मोबाइल चोर को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना पन्नूगंज के सिंधी गांव निवासी रामलाल जिसका गांव में ही चाय पकौड़ी का दुकान है और तिवारीपुर कस्बे से सामान लाता था. युवक रामलाल ने सोमवार को चकरघट्टा थाने में पुलिस को नामजद तहरीर देकर गुहार लगाई थी वह सामान लेकर अपने घर जा रहा था. लघु शंका के लिए तिवारीपुर कस्बे के पास रुका हुआ था. लघु शंका करते समय श्याम सुंदर निवासी बड़कागांव थाना पन्नूगंज मेरे जेब से मोबाइल लेकर भाग गया जब तक वह कुछ कर पाता युवक मोबाइल लेकर बड़ी तेजी से निकल गया. आरोपी की तलाश में पुलिस कई बार गांव में दबिश दी. लेकिन वह गांव में नहीं मिला गुरुवार को अमरा भगवती मंदिर के पास से चकरघट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. गिरफ्तारी करने वाले टीम में थानाध्यक्ष हरिनाथ भारती, उप निरीक्षक कौशल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष विश्वकर्मा शामिल थे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page