The News Point (चंदौली) : मंगलवार की शाम अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का बीमारी के चलते असामयिक निधन हो गया था. जिनके निधन के बाद जनपद के पत्रकारों में शोक व्याप्त है. बुधवार की सायं चकिया नगर के गांधी पार्क परिसर में पत्रकार व समाजसेवियों के नेतृत्व में श्रद्धांजलि व शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
इस दौरान पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों के हित में ऐसी योजना लाए. जिससे संकट काल में आर्थिक रूप से पत्रकारों का मदद किया जा सके. राकेश यादव अपने परिवार के इकलौता कमाऊ सदस्य थे. उनके निधन के बाद अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सरकार से मांग है कि वह मृतक पत्रकार के परिवार को कम से कम 20 लाख रुपए तक का मुआवजा दें. जिससे इस संकट की घड़ी में परिवार की मदद हो सके. बुजुर्ग पिता पत्नी के अलावा उनकी पांच बेटियां और एक बेटा है.
इस दौरान शीतला प्रसाद राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, प्रशांत गुप्ता, कार्तिकेय पांडेय, अवधेश द्विवेदी, मुरली श्याम, अरुण कुमार, परीक्षित उपाध्याय, मुश्ताक अहमद खान, अजय कुमार,अजय कुमार गुप्ता, अनिल द्विवेदी, देवा मौर्य, विजय सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे.