The News Point (चन्दौली) : सदर कोतवाली के अंतर्गत दलित बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना पर सियासत तेज हो गई है, गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम देने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मुलाकात की,और बच्ची को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही जिले कानुन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
धर्मेन्द्र तिवारी ने जिले की कानून व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए कहा बच्ची के साथ हुए बलात्कार की सूचना देने पर भी प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने व एफआईआर के लिए पीड़िता के परिजनों द्वारा जनदबाव बनाने,चक्का जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे जिले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता का पता चलता है. जिले में बेलगाम अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है. प्रशासन से पीड़ित बच्ची का समुचित इलाज की व्यवस्था एवं पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की.
मुगलसराय स्थित कूड़ा बाजार चौकी में बीयर पीते लोगों की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों एवं दबंग किस्म के व्यक्तियों के अंदर से कानून का डर समाप्त हो गया है. जिसका उदाहरण होली के दिन देखने को मिला थाना मुगलसराय के कूड़ा बाजार चौकी का पर देखने को मिला जिसमें कुछ लोग शराब और बीयर की बोतल लेकर पुलिस चौकी के अंदर डांस कर रहे हैं. जो योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को आइना दिखाती है. अपराधियों, दबंग किस्म के लोगों का हौसला बुलंद है. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र गौतम, रामपति राम, सजीवन राम, बृजेश कुमार मौजूद रहे।