16.1 C
Varanasi

चंदौली को मिलेगा इंटीग्रेटेड मॉडल कोर्ट, सीजेआई और सीएम योगी रहेंगे मौजूद, 28 साल तक अधिवक्ताओं ने किया संघर्ष…

Published:

The News Point (चंदौली):- जिले के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) की मौजूदगी में जिले को इंटीग्रेटेड कोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। इस अवसर पर चंदौली सहित प्रदेश के छह जिलों में मॉडल कोर्ट परियोजना की शुरुआत की जाएगी। कुल 1500 करोड़ रुपये की लागत से छह इंटीग्रेटेड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें अकेले चंदौली इंटीग्रेटेड कोर्ट पर 286 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

करीब 28 वर्षों से जिला न्यायालय की स्थाई व्यवस्था की मांग कर रहे चंदौली वासियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। लंबे इंतजार के बाद अब जिले को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्थाई न्यायालय मिलने जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान न्यायालय भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा।

प्रस्तावित इंटीग्रेटेड कोर्ट परिसर में पांच मंजिला कोर्ट भवन, सात मंजिला अधिवक्ता चेंबर, न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर तथा सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत शुक्ल के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज अरुण भंसाली भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक का है। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अधिवक्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी और एडीजी ने स्वयं कमान संभालते हुए तैयारियों की निगरानी शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और इसे चंदौली के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page