13.6 C
Varanasi

Chandauli News  : आईजी मोहित अग्रवाल ने कोतवाली का किया निरीक्षण, कहा – लोगों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता 

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता गुरुवार को चन्दौली दौरे पर रहे। इस दौरान एसपी चन्दौली अदित्य लांगहे के साथ थाना कोतवाली चन्दौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरक, शौचालय, हवालात, मालखाना व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों, जनसुनवाई व महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का भी परीशीलन किया गया। थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध के क्रमानुसार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया। मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने के लिए निर्देश दिया गया। इसके अलावा पुलिस कर्मियों संग मीटिंग कर आम जनमानस से जुड़े लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

जन शिकायत की जांच 

आईजी मोहित अग्रवाल ने ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश दिया साथ ही उपस्थित सभी ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चन्दौली राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया।

पुलिस भर्ती परीक्षण स्थल का किया निरीक्षण

आईजी वाराणसी मोहित अग्रवाल का चन्दौली दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक माप-तौल परीक्षण का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, राजेश राय, थानाप्रभारी चन्दौली व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page