13.6 C
Varanasi

Chandauli News : बुद्ध बिहार शोध संस्थान सेवा संघ की ओर से दानूपुर में किया गया कंबल वितरण, गरीबों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान…

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : बुद्धबिहार शोधसंस्थान सेवा संघ की ओर से दानुपुर बुधवार को स्वागत सम्मान एवं गरम कपड़ा वितरण समारोह का आयोजन जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह की ओर से किया. मुख्य अतिथि सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह समेत विशिष्ट अतिथि चंदौली चेयरमैन सुनील यादव गुड्ड्, अपर मुख्य अधिकारी अमित राज सिंह ने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया. इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद 350 से अधिक वृद्ध व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों के बीच गर्म कपड़े का वितरण अतिथियों के द्वारा किया.

इस दौरान ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज में समानता व समरसता लाना होगा. समाज के दबे-कुचले लोगों को मदद करने के साथ ही उन्हें शिक्षित बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम होगा. डा.रामजन्म मौर्य ने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है उसे तीन उपहार प्राप्त होते हैं. पहला उसे आत्मसंतोष की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी देश को विश्व गुरु बनाने की बातें कर रहे हैं, लेकिन इसी देश की तस्वीर आज हमारे सामने जहां 50 प्रतिशत से अधिक आबादी का जीवन दूसरों की कृपा है. जिसे देखकर यही हमारा हृदय द्रवित नहीं होता है,और हमारे सोच को परिवर्तन नहीं आता है तो हमें खुद को मानव कहने के हकदार नहीं.

चन्दौली चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने भी सामाजिक सरोकार की वकालत की. डा. सरिता मौर्य ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि महिलाएं व युवतियां खुद को शिक्षित बनाने के साथ ही बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें. शिक्षा से ही हम सभी को समाज में सम्मान व अधिकार मिलेगा. इसलिए एक रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं. वहीं डा. कन्हैया मौर्य ने माता-पिता की सेवा के लिए उपस्थित जनमानस का आह्वान किया. इस दौरान अध्यक्ष बनारसी मौर्य, साहब सिंह मौर्य, दीपक सिंह, जेपी मौर्या, संजीव सिंह, संतोष मौर्या, ओमप्रकाश मौर्या, संतोष मौर्य उपस्थित रहे। संचालन डा. जितेंद्र मौर्या ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page