Chandauli newe – मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. जहां चलती ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दी. घटना के शिक्षिका समेत 3 लोग सवार थे. घटना में शिक्षिका और बच्चे को हल्की चोट आई.जबकि ड्राइवर का पैर चेचिस में फंस गया. कटर मशीन की मदद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला.कार सवार वाराणसी से मुगलसराय जा रहे थे.
दरअसल शुक्रवार की अलसुबह वाराणसी के शिवपुर से सहायक अध्यापिका समेत 4 लोग मुगलसराय के अमोघपुर आ रहे थे. अभी कार जलीलपुर पार कर रही थी. तभी अचानक सामने से आ रही ट्रक का चक्का फट गया, और अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई. टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला. जिसमें शिक्षिका और बच्ची समेत 3 लोग शामिल है. जबकि ड्राइवर का पैर केबिन में फंस गया. जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों ने कटर मशीन से काटकर निकाला. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.