20.1 C
Varanasi

Mission yashashvini : सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का दल रवाना, महिला सशक्तिकरण का दे रही संदेश 

spot_img

Published:

CRPF NEWS : चंदौली के चकिया स्थित ग्रुप केन्द्र परिसर में महिला मोटरसाइकिल दल का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, चकिया विधायक कैलाश खरवार, विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ दलजीत सिंह चौधरी, आईजी सतपाल रावत मध्य सेक्टर लखनऊ ने संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ कर दल को अगले पड़ाव प्रयागराज के लिए रवाना किया.इससे पूर्व डाक्यूमेंट्री द्वारा सीआरपीएफ में तैनात महिला कर्मियों के शौर्य एवं वीरता से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने महिला दल के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में आधी आबादी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल को सर्वसम्मति से पास किया गया है.

विशेष महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी व पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र राकेश कुमार ने यशस्विनी अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए सी आर.पी.एफ महिला बाईकर्स दल को सफल यात्रा के लिए शुभकामना दी. इस दौरान सी.आर.पी.एफ. के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे.

 विदित हो कि चकिया के सोनहुल स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर मिशन यशस्विनी अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 50 महिला कर्मियों द्वारा 25 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 5 अक्टूबर को शिलांग से अपनी यात्रा पर निकलकर गुवाहाटी, बोगाई गांव, सिलीगुड़ी, कटिहार, मोकामा घाट, गया, औरंगाबाद होते हुए 13 अक्टूबर को महिला बाइकर्स का दस्ता सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चकिया मे पहुचा था. 

जिसके बाद रविवार को महिला बाइकर्स का दल महिला सशक्तिकरण का सन्देश देते हुये गुजरात के एकतानगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर 31 अक्टूबर को पहुंच कर अपनी यात्रा समाप्त करेगा. इस दौरान यह दल विभिन्न प्रान्तों के 40 जिलों में महिला सशक्तिकरण जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करेगा. सीआरपीएफ की फायर फाइटर 3291 किलोमीटर का सफर तय करते हुए गुजरात के एकतानगर में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल हो अपनी यात्रा पूरी करेगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page