The News Point (चंदौली) : नगर के वार्ड नंबर 14 गांधी नगर में स्थित सैम हास्पिटल के इंदिरा आईवीएफ सेंटर में रविवार को शिविर आयोजित की गई. इसका शुभारम्भ डा. अज्मे जहरा और डा. एसजी इमाम ने किया. इसके बाद शिविर में पहुंची करीब दर्जन भर महिलाओं की जांच की गई. साथ ही उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.
इस दौरान डा. अज्मे जहरा ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ से मातृत्व का एक सुखद अहसास और नई आस जगी है. अत्याधुनिक तकनीकों जैसे आईवीएफ का लाभ 21 से 45 वर्ष तक की मिहलाएं उठा सकती है. इसमें मासिक धर्म बंद होने पर भी डोनर सर्विसेज के माध्यम से मां बनना संभव हो पा रहा है.इसके लिए हर महीने सेंटर में शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कम शुक्राणु, नील शुक्राणु, धीमी गतिशीलता, खराब गुणवत्ता, अंडों में खराबी, गर्भाशय में रसोली, अनियमित पिरियड, एडिनोमायोसिस, एंडोमेट्रियोसिस रोग से ग्रसित मरीज चिकत्सकीय परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर डा. अनम, डा. पुष्पेंद्र, मुहम्मद इंसाफ, पंकज शर्मा, सदीकुन्निशा, खुशबू यादव, अविनाश, रिया शर्मा, निशा चौहान, बीना, निर्जला, आदि मौजूद रहे.