The News Point (चन्दौली) : स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन स्वतंत्र राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल शनिवार कोचन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान चंदौली के पं दीन दयाल उपाध्याय नगर के विभागीय आफिस का जायजा लिया. वहां सब रजिस्ट्रार अधिकारी अनुपस्थित पाई गईं. बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होने पर उनके खिलाफ शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि जनपद चंदौली में जमीन की खरीदारी पहले से ज्यादा हुई है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी को जाता है, क्योंकि जनपद में लॉ एंड ऑर्डर एवं सुरक्षा व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर हुई है. वर्तमान में दूसरे प्रदेश से लोग आकर यहां उद्योग लगा रहे है एवं घर बनाकर रह रहे हैं. यह बेहतर कानून व्यवस्था के कारण ही संभव हुआ है.