31 C
Varanasi

किसान कांग्रेस ने भारत-पाक युद्ध के शहीदों को किया नमन, कहा देश के लोग इंदिरा गांधी को कर रहे याद 

Published:

The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी उद्यान में बुधवार को किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध में  शहीद हुए भारतीय जांबाज़ सैनिकों की याद में कैंडल  जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दुश्मन देश पाकिस्तान ने जब भी भारत की सीमा के अंदर आतंकवाद को बढ़ावा दिया. भारत की तीनों सेनाओं के शूरवीर सैनिकों ने अपने  जान की परवाह किए आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का काम किया. हमारे देश के जवान सीमा को सुरक्षित रखते हैं. तभी हम अपने घरों में चैन की नींद  सो पाते है. युद्ध की त्रासदी भारत ने देखी है,और संकट के समय मे प्रत्येक भारतवासी अपने सैनिकों के साथ तन-मन-धन से हरदम खड़ा रहा है. 

पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति को देखा और आकाशीय युद्ध के पराक्रम को सराहा है. वर्तमान सैन्य क्षमता ऐसी है,  कि युद्ध की स्थिति में दुश्मन देश के घर मे घुस कर मारने और सकुशल वतन लौट आने की कूबत हमारी सेना रखती है. लड़ाई अगर और खिंचती तो  पाकिस्तान के फिर से टुकड़े होते. इस समय इंदिरा गांधी को यह देश बड़ी शिद्दत से याद कर रहा है. जिन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे.

इस दौरान मधु राय, नारायण मूर्ती ओझा, गंगा प्रसाद, श्रीकांत पाठक, सतीश बिंद, संतोष तिवारी शिव तपस्या तिवारी, गुलाब राम,नवीन पाण्डेय,शशिनाथ उपाध्याय,प्रदीप मिश्रा, मुनीर खान, राजेंद्र गौतम, विनोद सिंह, असगर अली, नरेंद्र तिवारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page