31.1 C
Varanasi

Chandauli news : दो पक्षों में मारपीट के दौरान पप्पू भारती की मौत, गांव में भारी तनाव व्याप्त

Published:

The News Point : चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव के दलित बस्ती में बीते मंगलवार की देर रात लगभग 9 बजे के आस पास गली में टेम्पो खड़ा करने से मना करने पर उपजे विवाद में कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे और हुए पथराव में दोनों पक्षों के चार घायल हो गए. घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घायल पप्पू भारती 45 वर्ष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जहां पप्पू की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई.

दरअसल सोनहुल गांव के दलित बस्ती में पप्पू भारती अपना मकान का निर्माण करा रहे थे। सार्वजनिक गली में मनमानी तरीके से बच्चे लाल अपनी टेंपू खड़ा कर रहा था। जिसके वजह से मकान निर्माण में सामान लाने ले जाने में दिक्कत हो रही थी । पप्पू भारती ने जब इसकी शिकायत बच्चे लाल से की तो दोनों के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे और पथराव होने लगा। मारपीट व पथराव में एक पक्ष के पप्पू भारती उनकी पत्नी उषा 40 वर्ष व दूसरे पक्ष के बच्चे लाल 50 सहित एक अन्य घायल हो गया। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पप्पू भारती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। बुधवार की तड़के इलाज के दौरान पप्पू भारती की मौत हो गयी.पप्पू की मौत की खबर मिलते ही पप्पू के घर वालों में कोहराम मच गया. घटना के बाद बस्ती में तनाव का माहौल बन गया. 

थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि मारपीट के मामले में पप्पू के रिश्तेदार रुक्मिणी देवी के तहरीर पर दूसरे पक्ष के बच्चे लाल, बाबूलाल, नीरज, संदीप और रोहित के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 148 149 304 323 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. जांच कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष की अगुवाई में एक प्लाटून पीएससी शहाबगंज थाना इंचार्ज रिजवान मिर्जा बाग सहित चकिया कोतवाली की पुलिस मौके पर मौजूद रही.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page