36.1 C
Varanasi

चन्दौली : सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

Published:

The News Point (चंदौली): सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ा गांव के समीप मंगलवार की रात दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में 2 की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य घयाल हो गया. सभी घयालों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को एंबुलेंस में  लदवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।जहां चिकित्सकों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल एक युवक को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।

बताते है कि कंजेहरा गांव निवासी राकेश जायसवाल 22 और चखनिया गांव निवासी अमन 20 बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लेकर वापस अमड़ा की ओर लौट रहे थे. अभी वे अमड़ा गांव से कुछ दूर थे कि विपरित दिशा से जा रही बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. 

घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने अमन 20 और शहजाद 22 को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल राकेश को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जबकि डिग्घी निवासी घायल आशिक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 2 कई मौत हो गई. जबकि 2 की गम्भीर रूप से घयाल हो गए.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page