The News Point (चन्दौली) : सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा गांव के पास गंगा नहर में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई.
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी पप्पू 40 वर्ष सोमवार की शाम नहर में गिरकर डूब गया. डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुँचे परिजन व पुलिस ने नहर बंद कराकर तलाश शुरू की. लेकिन पता नहीं चल सका. बुधवार की सुबह घटना स्थल के समीप खोजने का प्रयास किया तो शव नहर की पुलिया के समीप से बरामद हुआ. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया. मृतक की 2 पुत्रियां नसीमा सैरून व जूही व 4 वर्षीय एक बेटा साहिल है. पप्पू ही परिवार का सहारा था उसकी मौत के बाद अब परिवार के सामने आर्थिक संकट की समस्या खड़ी हो गई
पुलिस व्यवस्था की खुली पोल
इस घटना ने सदर कोतवाली पुलिस की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. दो दिन पूर्व नहर में 40 वर्षीय युवक के गिरने की सूचना के बाद भी पुलिस-प्रशासन हाथ पर हाथ धरा रहा. परिजनों के थाने पर चक्कर लगाकर शव तलाशने की गुहार लगाते रहे और पुलिस खानापूर्ति में जुटी रही. 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहर से शव बरामद नहीं कर सकी. इस दौरान न तो गोताखोरों की मदद ली गई. न ही नहर बंद कराया गया. जबकि बुधवार को मृतक का भांजा सद्दाम थोड़ी देर के प्रयास के बाद ही घटनास्थल के पास शव को बरामद कर लिया. जो सदर कोतवाली पुलिस की संवेदनशीलता और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते है.