The News Point (चंदौली) : कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे प्रयासरत है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने पदेन दायित्वों में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासन हीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से थाना सकलडीहा पर नियुक्त उपनिरीक्षक भीम प्रसाद व आरक्षी राजेश कुमार दुबे को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिया.
दरअसल 12/13 जनवरी 2025 को थाना सकलडीहा पर नियुक्त उपनिरीक्षक भीम प्रसाद व मुख्य आरक्षी राजेश कुमार दूबे की रात्रि ड्यूटी लगी हुई थी. रात्रि चेकिंग के दौरान पाया गया कि थाना क्षेत्र सकलडीहा अंतर्गत सघन तिराहा पर पी. आर.वी. 5563 खड़ी मिली. रात्रि गस्त ड्यूटी हेतु पी. आर.बी. 5563 पर लगे उक्त कर्मी द्वारा शिथिलता पूर्वक एक ही स्थान पर वाहन खड़ी करके लाइट व हूटर / शायरन बन्द किए थे और भ्रमणशील नही थे जो उच्च अधिकारियों के आदेश का उलंघन है.
वही कार्य में लापरवाही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मचारी गण को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना सकलडीहा पर नियुक्त उपनिरीक्षक भीम प्रसाद व मुख्य आरक्षी राजेश कुमार दूबे को पदेन दायित्वों में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासन हीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए है.