36.1 C
Varanasi

मिशन 2024 : पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के भतीजे अमित कुमार ने थामा बसपा का दामन, सैयदराजा और चकिया विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जताई आस्था..

Published:

Chandauli news : बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 68वें जन्मदिन मनाने के साथ ही मिशन 2024 में भी जुट गई है. इस अवसर पर सोमवार को कई नए चेहरे बसपा में शामिल हुए. इसके साथ ही बसपा का कुनबे का विस्तार हुआ. बसपा का दामन थामने वाले नेताओं ने आगे आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव में बसपा को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। इसमें चकिया से सपा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के भतीजे अमित कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने सपा को छोड़कर बसपा का दामन थामा.

भाजपा छोड़ बसपा में जताई आस्था

इसी तरह सैयदराजा विधानसभा से  कमलाकांत बिंद, महेंद्र बिंद, शिवदास बिंद, सीताराम बिंद, जगदीश बिंद, मंगल राम बिंद शामिल हुए. इसी तरह चकिया विधानसभा से ग्राम प्रधान केराडीह जसवंत चौहान, मदन चौहान पूर्व प्रधान, मदन चौहान, सोहन चौहान, अशोक चौहान, दिनेश चौहान भाजपा को छोड़कर बसपा की प्राथमिकता सदस्यता को ग्रहण किया. नए सदस्यों को बसपा में शामिल कराने के बाद जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि बसपा निरंतर अपनी नीतियों को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है. संगठन को बूथ व गांव स्तर पर सक्रिय किया गया है, ताकि डा. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम के विचारधारा व संदेश को पहुंचाकर दलितों, अतिपिछड़ों व अल्पसंख्यकोंएक मंच पर लाया जा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page