The News Point (चंदौली) : अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा की बैठक शनिवार को कैंप कार्यालय में हुई। इसमें संगठन सहित तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई और सैयदराजा में नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में समाज के लोगों को एकजुट होकर समर्थन करने का आह्वान किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि साहू समाज के लोगों को संगठित होकर अपने समाज के हित के लिए कार्य करने की जरूरत है। सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी तभी सफल होगा जब हम एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की बात करेंगे।प्रदेश सचिव बालमुकुंद गुप्ता हम सभी को हक और अधिकार की बात के लिए एक मंच पर आने की जरूरत है।