The News Point (चंदौली) : चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी पॉलिटेक्निक के पूर्व प्रवक्ता पन्नालाल पांडेय की बेटी को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलने पर लोगों ने खुशी जताई. बेटी डॉक्टर अदविता पांडेय बीएचयू में शनिवार को राजेश शाह गोल्ड मेडल गया.
इस दौरान डॉक्टर अदविता पांडेय ने इस मेडल के लिए अपने माता-पिता को श्रेय दिया है. उसने हमेशा अपने शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हाई स्कूल से लेकर स्नाकोत्तर तक अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया. यही नहीं गोल्ड मेडल वाद्य यंत्र नेट क्वालिफाइ के साथ पीएचडी काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किया है.
शोध टॉपिक एन एनालिटिकल स्टडी ऑफ म्यूजिक विथ कल्चरल एंथ्रोपोलॉजी इन द स्पेशल रेफरेंस ऑफ वाराणसी के प्रोफेसर राजेश शाह ने मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल के असली हकदार मेरे पिता पन्ना लाल पांडेय, पूर्व प्रवक्ता चंदौली पॉलीटेक्निक चंदौली व माता कमलावती पांडेय है. उन्होंने हमेशा सही मार्गदर्शन और सहयोग किया.