The News Point (चंदौली) : डीडीयू मंडल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 14 जवानों को उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए रेलवे बोर्ड ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यह सम्मान रेलवे के “मुस्कान के साथ यात्रा” स्लोगन को साकार करने में उनके उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए दिया गया.
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के हाजीपुर जोन अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे मंडल के इन जवानों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक और आरक्षी शामिल हैं. सासाराम पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार और उनकी टीम, गया पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश और उनकी टीम, तथा एसआईबी गया से एक आरक्षी को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है.

इन जवानों ने रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह सम्मान उनके समर्पण को प्रोत्साहित करने और अन्य कर्मियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से दिया गया. इस पहल से रेलवे सुरक्षा बल के प्रयासों को न केवल सराहा गया है, बल्कि यह रेलवे के प्रति यात्रियों के विश्वास को और मजबूत करने का कार्य भी करेगा.