17.1 C
Varanasi

चन्दौली : अवैध तरीके से बिहार ले जा रहे थे गेंहू की खेप, मंडी निरीक्षक ने लगाया 94 हजार का जुर्माना

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सरकार को चूना लगाने वालों के खिलाफ मंडी समिति कार्रवाई के मूड में दिख रही है. सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइया गांव स्थित एक गल्ला के व्यापारी गेहूं की वाहन को सेल टैक्स में बुधवार को पड़कर मंडी समिति संबंधित अधिकारी को सौंप दिया. इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त गल्ला व्यापारी के खिलाफ बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए 94000 रुपये का जुर्माना कृषि मंडी इंस्पेक्टर की ओर से लगाया गया है. इस कार्रवाई के बाद गल्ला व्यापारियों के बीच में हड़कंप मच गया.


बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुईया गांव स्थित एक गल्ला व्यापारी ने एक कंटेनर पर गेहूं लाद कर बिहार जा रहा था. जानकारी के बाद सेल टैक्स ने उक्त कंटेनर को पड़कर कृषि मंडी विभाग को सौंप दिया. इस विभाग ने गंभीरता से लेते हुए उक्त व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 94000 रुपये का जुर्माना लगाया.

मंडी निरीक्षक हेमंत सिंह ने कहा कि उक्त गल्ला व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 94 हजार रुपए के जुर्माना लगाया गया है, और हिदायत दी गई है कि आगे ऐसा कार्रवाई करते हो पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार राजस्व की हानि करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page