26.7 C
Varanasi

नंद समाज के लोगों के साथ उत्पीड़न कर रही है प्रदेश सरकार

spot_img

Published:

Chandauli news : ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड ऍसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बृहस्पतिवार को पर जनपद शाखा के नंद,सेन ,संहिता समाज पर हो रहे उत्पीड़न एवं हत्याओं के खिलाफ जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरना स्थल से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कलेक्ट पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही समाज के लोगों पर तत्काल उत्पीड़न बंद करने की मांग की।

दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार में नंद समाज पर उत्पीड़न बढ़ा है। समाज के लोगों की आए दिन हत्याएं हो रही है, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अनुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार समाज के प्रति गंभीर नहीं है और समाज के लोगों को दबाने का काम कर रही है। समाज के लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने की जरूरत है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन पर प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो संगठन के माध्यम से कठोर कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान समाजवादी नेता एवं महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड ऍसोसिएशन प्रदेश के उपाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा एडवोकेट, महेंद्र यादव, रामभोग शर्मा, हरदेव कुशवाहा, राकेश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, मुनक्का शर्मा, मदन मोहन, संकठl गिरी, शमीम मिल्की, प्रेम प्रकाश शर्मा, शमीम सलमानी, बबलू शर्मा, धर्मदेव मौर्य ,प्रेमनाथ, रामजी ,महेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page