24.1 C
Varanasi

विश्व रक्तदाता दिवस:  53 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तवीर हूए सम्मानित

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के संबंद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय परिसर स्थित रक्त केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संत निरंकारी मिशन, पुलिस कर्मी समेत समेत अन्य संस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविर हिस्सा लिया गया। शिविर में कुल 53 लोगों ने रक्तदान किया।जबकि 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा. अमित सिंह आचार्य, सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय और एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

विश्व रक्तदाता दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प पहुँचे आधिकारियों ने रक्तदाताओं से बात कर उनका हौसला अफजाई किया। रक्तदान के महत्व को बताते हुए इसे महादान बताया। कहा कि रक्तदान से कोई परेशानी नहीं होती, बल्कि यह रक्तदान एक दूसरे को जीवन दान देने में सहायक होता है। आप सभी लोग अपने आसपास के रक्तदान के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो सके।वहीं रक्तदान करने के बाद रक्तदाताओं ने शपथ लिया की जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। उसमें सहयोग कर इसे सफल बनाएंगे। इस दौरान रक्त केद्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमित सिंह, रक्त  केद्र प्रभारी संजय कुमार, निरंकारी मिशन के सिद्धार्थ शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह, कुलजीत कौल,पवन गुप्ता, बृजेश मौर्य, गोविंद प्रसाद, ज्योति, विवेक राय, राहुल श्रीवास्तव, रजनीश तिवारी,अशोक पांडेय,लाल बहादुर यादव,अजित सोनी उपस्थित रहे।

रक्तदान को लेकर गोष्ठी का हुआ आयोजन

विश्व रक्तदाता दिवस पर पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के सभागार में शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर प्रमुख लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त के और लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियों व्याप्त है। जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए लोगों के अंदर रक्तदान को लेकर पनपे डर को दूर करना का काम तेजी से किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रमों से लोग रक्तदान को लेकर प्रेरित हुए हैं‚ जो अच्छा संकेत है। 

एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि कि रक्त की कमी के कारण भारत में एक वर्ष में 25 लाख से अधिक लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है। रक्तदान के जरिए ही इसमें कमी लायी जा सकती है। सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय ने कहा कि किसी का जीवन बचाना एक पुनीत कार्य है। बिना डर व संकोच के जो लोग रक्तदान करते हैं, वो परमार्थ का फल पाते हैं। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती है। लोग भ्रम दूरकर पुण्य के काम में भागीदार बनें। इस दौरान डॉक्टर एसके सिंह,सतीश कुमार सिंह, चंद्रशेखर मजुमदार,संजय कुमार उपस्थित रहे।

10 ब्लड डोनर को किया गया सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को रक्तदान क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जहां पर सीडीओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह व सदर राजेश राय ने सभी को स्मृति चिन्ह वस्त्र के साथ सम्मानित किया। इसमें पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, अमर उजाला फाउंडेशन के अमरेंद्र पांडे भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष रघुवंशी, सीओ राजेश राय निरंकारी मिशन के सिद्धार्थ शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष, स्टार इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट दीनदयाल नगर के दीपक कुमार ओझा, नागरिक सुरक्षा के योगेश श्रीवास्तव, जन सहयोग संस्थान के अजीत कुमार सोनी, स्वैच्छिक रक्तदाता कुमार सौरभ शामिल है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page