24.1 C
Varanasi

Chandauli news : मंगरौर घटना पर एसपी सख्त, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 96 लोगों के खिलाफ दर्ज हो चुका है मुकदमा 

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव में पुलिस की पिटाई मामले पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार सख्त है. इस मामले में पुलिस कर्मियों से मारपीट में शामिल 96 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद लापरवाही बरतने पर पीआवी के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं पीआरवी चालक होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीआरवी पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. आरोप लगाया कि जिस ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर युवक की मौत हुई थी, उसके चालक को पीआरवी पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर छोड़ दिया. एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में खलबली मची है.

विदित हो कि सात जून की शाम चकिया-इलिया मार्ग पर मंगरौर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. सूचना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची. इसी बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. इससे पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं.

ग्रामीणों का आरोप था कि जिस वाहन से घटना हुई, उसके चालक को पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर छोड़ दिया. सूचना के बाद एएसपी व सीओ भारी पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने समझाकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने उपद्रव व मारपीट करने वाले ग्रामीणों के  खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया है. साथ ही बड़ी वारदात में लापरवाही बरतने वाले पीआरवी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page