14.1 C
Varanasi

भदोही सांसद डॉ बिनोद बिन्द की पत्नी रीना बिन्द ने गरीबों संग मनाई मकरसंक्रांति, लाई-चुरा व कंबल का किया वितरण

spot_img

Published:

The News Point (चन्दौली) : मकर संक्रांति के अवसर पर भदोही सांसद डॉ बिनोद बिंद की पत्नी प्रमुख समाजसेवी रीना देवी ने मुग़लसराय के अलीनगर के एक लान में सबसे निचले तबके के मुसहर बस्ती के गरीब गुरबों बच्चो और विधवा के बीच एक लान में चूरा लाई व तिलकुट के साथ ही कंबल का भी वितरण किया गया. लाइ चूरा व कंबल मिलने के साथ ही मुसहर बस्ती के लोगो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

प्रमुख समाज सेवी रीना देवी ने लान में उपस्थित सभी लोगों समेत प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा यह पर्व हमारे समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. मकर संक्रांति हमें अपने पारंपरिक मूल्यों को सहेजने और समाज में नई ऊर्जा का संचार करने का संदेश देती है. कहा कि मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है. गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है. गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा करने के समकक्ष है. इस दौरान सोलु पटेल, धर्मेन्द्र यादव, सोम बिंद, संतोष कुमार, विजय गोंड बार्डर, चांदू पंडित, अजीत बिंद, परमेश्वर बिंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page