Chandauli news : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर में कलश शोभायात्रा निकाली जा रह है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी दीनदयालनगर और नगर पालिका परिषद के द्वारा संयुक्त “अमृत कलश यात्रा” निकाली गई. यात्रा में आए हुए कलशों को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया. इसके अलावा नौगढ़ और शहाबगंज में कार्यक्रम आयोजित किए गए.
दीनदयाल नगर में कलश शोभा यात्रा सुभाष पार्क में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई और नगर पालिका इंटर कॉलेज के परिसर में सभा के उपरांत समाप्त हुई. “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के दौरान भाजपा दीनदयालनगर के कार्यकर्ताओं ने वार्डों में घर घर जाकर एक चुटकी मिट्टी या चावल मांगकर 25 कलश एकत्र किए थें.
इस यात्रा में शामिल मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि यह कलश दिल्ली पहुंचाया जाना है, जहां पर पर भारत से कलशों में आने वाली मिट्टी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सोनू किन्नर, राणा प्रताप सिंह, अनिल गुप्ता गुड्डू, किरन शर्मा, आलोक वरुण, बाबला मुखर्जी, गीता रानी गुप्ता, ज्योति जायसवाल, भानू तिवारी, महेन्द्र पटेल , सुनील शर्मा, राजीव गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें.
नौगढ़ में निकाली गई अमृत कलश शोभायात्रा
नौगढ़ में खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे. कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय से नौगढ़ कस्बा बाजार होते हुए सभी लोगों से एक चुटकी मिट्टी एक चुटकी चावल लिया गया. खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सभी चावल और मिट्टी इकट्ठा कर इसे दिल्ली भेजने का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार,सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि सत्येंद्र कुमार ,पुरुषोत्तम राय सहित भाजपा के कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे.
शहाबगंज में भव्य तरीके से अमृत कलश महोत्सव का किया गया आयोजन
शहाबगंज में खंण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भव्य तरीके से भारत माता के वीर अमर बलिदानियों की याद में अमृत कलश महोत्सव का सफल आयोजन किया गया. मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में विकास खंण्ड शहाबगंज के प्रत्येक गांवो से महिलाएं, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिवों जनप्रतिनिधियो व क्षेत्र पंचायत सदस्यो द्वारा हर घर से मिट्टी व अक्षत अमृत कलश में भरकर लाया गया. भारत माता के वीर शहीदों के प्रति जो सम्मान देने का कार्य किया गया.
इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने देश अखंडता को कायम रखने वाले व अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले देश के दुश्मनों से लड़कर देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य किया है. इस अमृत कलश महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,ग्राम सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अलावा ग्रामपंचायत के सम्मानित ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया.