26.7 C
Varanasi

Chandauli  news : डीएम, एसपी और जिला जज ने छात्रों को किया पुरस्कृत..

spot_img

Published:

Chandauli news : महात्मा गांधी जयन्ती के दृष्टिगत स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जनपद के विद्यालयों में चित्रकला तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. निबंध चित्रकला प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. 

इस निबन्ध प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय बनौली कलां कक्षा 8 की करिश्मा सिंह, बी पी हायर सेकेंडरी स्कूल दुलहीपुर कक्षा 10 के सुशील कुमार तथा लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज मुगलसराय कक्षा 12 की खुशी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कम्पोजिट विद्यालय बनौली कला कक्षा 7 के साहिल मौर्य, अमर वीर इंटर कालेज धानापुर कक्षा 10 की खुशी रस्तोगी तथा आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया की विशाखा चौहान द्वितीय स्थान पर रहीं. कम्पोजिट विद्यालय बनौली कलां कक्षा 7 के रितिक कुमार, राजकीय हाईस्कूल खुरुहुजा कक्षा 9 के गौतम कुमार तथा जनता इंटर कालेज बबुरा धीना कक्षा 12 के सूरज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय सिन्धीताली कक्षा 8 की ज्योति पटेल, राजकीय हाईस्कूल कोनियां कक्षा 9 की आंचल तथा नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय की कक्षा 12 की साक्षी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुदांव कक्षा 8 की रूपाली, बी पी हायर सेकेंडरी स्कूल दुलहीपुर कक्षा 9 की काजल तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा कक्षा 11 की संध्या द्वितीय स्थान पर रहीं.

कम्पोजिट विद्यालय बनौली कला कक्षा 8 के आजाद कुमार, लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज कक्षा 10 की मेघा भादुरी तथा आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया कक्षा 12 की साक्षी मोदनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छात्र-छात्राओं को निर्वाचक मण्डल समिति के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश एवं समिति के अन्य सदस्यगण द्वारा पुरस्कृत किया गया. जनपद न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए  प्रेरित किया.

कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमित कुमार दुबे द्वारा किया गया. कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार,  जिला विद्यालय निरीक्षक जेपी सिंह, तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी  सत्येन्द्र सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page