31.5 C
Varanasi

चंदौली : पत्नी की बेवफाई से युवक ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में लिखा साढू से अवैध संबंध की बात, जांच में जुटी पुलिस 

Published:

The News Point (चंदौली) :अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव निवासी युवक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. इसमें उसने पत्नी का साढ़ू के साथ अवैध संबंध होने की बात लिखी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है.

भूपौली निवासी रतन (41 वर्ष) की शादी दो दशक पहले मंजू से हुई थी. रतन का शव मंगलवार को फांसी के फंदे से लटकता मिला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया.

सुसाइड नोट में रतन ने लिखा है कि उसकी पत्नी मंजू का उसके साढ़ू के साथ संबंध है. दोनों को अप्रैल माह में आपत्तिजनक हाल में पकड़ा था.इसको लेकर विवाद भी हुआ था. उसके बाद पत्नी और साढ़ू ने रतन के बेटे अमन से उसे पिटवाया. पत्नी की बेवफाई से क्षुब्ध होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page