Chandauli news : राज्यसभा सांसद साधना सिंह सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद के विकास की चर्चा किया. जिले में न्यायालय भवन व रोडवेज डिपो की चल रही मांगों को मुख्यमंत्री के लिए पटल रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने बताया कि जनपद में अभी बहुत विकास कराना शेष है. सबसे ज्यादा जरूरी न्यायालय भवन की है, जो आज भी अस्त ब्यस्त व्यवस्था में चल रही है. जिसके चलते न्यायिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारी व वादकारी सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा रोडवेज डिपो न होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जनपद में स्थायी तौर पर रोडवेज डिपो होने से वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मऊ, गोरखपुर आदि जनपदों के लिए सुलभ हो जायेगा. क्योंकि चन्दौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां होकर गाजीपुर अन्य जनपदों के लिए आवागमन आसान होगा.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी पत्नी मांगों पर आश्वासन दिया की मांगों को सरकार त्वरित कार्यवाही करेगी. साथ इसे अमलीजामा पहनाते हुए इसे जनहित के लिए जमीन पर उतरेगी. इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, नमन सिंह, अतुल सिंह प्रिंस आदि उपस्थित रहे.