13.6 C
Varanasi

Mayawati Birthday : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन की भव्य तैयारी, बसपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

spot_img

Published:

The News Point (चंदौली) : सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 69वें जन्मदिन समारोह के मद्देनजर बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने सोमवार की देर शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कहा कि अबकी बार का कार्यक्रम न केवल सफल होगा, बल्कि उसे ऐतिहासिक बनाने का भरपूर प्रयास हो रहा है. इस दौरान उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के समक्ष कार्यक्रम स्थल पर जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने वाले जनमानस की सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का निर्देश जिम्मेदार पदाधिकारियों को दिया.

विदित हो कि 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाना है, जिसे लेकर चंदौली बसपा जिला इकाई विगत एक माह से तैयारियों में जुटी है. बीते कुछ दिनों ने बसपा जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी जनपद के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण कर जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति व कार्यक्रम की सफलता के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे थे. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां भी शुरू हो गयी है. सोमवार की देर शाम बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान व बसपा के अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान मंच निर्माण व पार्किंग की सुविधाओं के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 

बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से प्रभावित होकर कई दलों के नेता बसपा से जुड़ने जा रहे हैं, जो बसपा सुप्रीमो मायावती के विचारों व मिशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. बताया कि बसपा चंदौली को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, ताकि संगठन सशक्त होने के साथ ही सक्रिय रहे. कार्यक्रम में आगामी चुनावों में बसपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जीताकर सूबे की सत्ता में लौटने का मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प हम सभी लेंगे. इस अवसर पर उमापति, राजन खान, रामअवतार, संतोष भारती, सुजीत कुमार, केशव कुमार, पप्पू लहरी, हरेंद्र कुमार, मसीहा यादव आदि उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page