Chandauli news : सूबे की सरकार मरीजों की सुविधा को देखते हुए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड जांच केंद्र पर टाइमिंग बढ़ा दी है. लेकिन केमिकल न होने के चलते CBC छोड़ लिवर किडनी समेत अन्य जांच बंद है.जिससे मरीजों की जेब ढीली हो रही है. वहीं सीएमएस हर बार की तरफ जल्द से जल्द सभी जांचों के शुरू किए जाने का दावा कर रही है.
मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 1000 मरीज इलाज के लिए आते हैं. यहां पर लगभग 250 अधिक मरीज को जांच के लिए चिकित्सक के पैथोलॉजी भेजते हैं, लेकिन इन दिनों सिर्फ सीबीसी छोड़कर अन्य जांच केमिकल की कमी के कारण बंद है. यही नहीं विभागीय अधिकारियों की माने तो लगभग एक सप्ताह से केमिकल ना मिलने के कारण जांच पूरी तरह से प्रभावित जिसके चलते मरीज और तीमारदारों को जांच करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. इससे मानसिक दबाव के साथ-साथ आर्थिक दबाव भी मरीज और तीमारदारों पर बढ़ गया है. लेकिन मजबूरन बाहर से जांच कराने को मजबूर है.
इस बाबत सीएमएस डॉ उर्मिला सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में सीबीसी की जांच हो रही है,अन्य जांच केमिकल उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रभावित है. जल्द ही केमिकल उपलब्ध कराकर अन्य जांच भी शुरू कर दी जाएगी.