Chandauli news : डिजिटल युग में फ्रॉड के तरीके भी बदल गए है.जालसाज तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है. इसी क्रम में मुगलसराय निवासी कुणाल गुप्ता को फ्राडर द्वारा फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर के नाम से कॉल आया. जिसके बाद एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर कुल 15855/-रु0 का फ्रॉड कर लिया गया था. जिसके संबंध में वादी द्वारा साइबर सेल आकर प्रार्थना पत्र दिया गया.जिसके एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देश पर साइबर सेल उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी कुणाल गुप्ता को कुल 15855 रुपए धनराशि वापस कराया.