33.1 C
Varanasi

Chandauli news : दीपावली पर्व पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, की गई है विशेष व्यवस्था..

spot_img

Published:

Chandauli news  : दीपावली पर्व पर घटना दुर्घटना के बाद मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के बर्न वार्ड के साथ इमरजेंसी व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त किया गया है. साथ ही दीवाली पर्व पर किसी भी अनहोनी के मद्देनजर जिला अस्पताल में दवाओं व चिकित्सकों की विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने ड्यूटी में लगे कर्मचारी और चिकित्सकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि घायलों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. किसी अप्रिय घटना पर ऑन कॉल विशेष चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे.

ज्योति पर्व (दीपावली) के दिन किसी भी हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने फुल प्रूफ रणनीति तैयार की है. कोई घटना होने पर तत्काल लोगों का उपचार हो इसके लिए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों को विशेष हिदायत दी गई है. वहीं पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और कर्मचारियों का अवकाश भी रद्द कर दिया है. 

दीपावली पर्व पर पटाखों व अन्य कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए बर्न वार्ड में विशेष चिकित्सकों और कर्मचारी की तैनाती की गई है. इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में बर्न वार्ड आरक्षित करने और इमरजेंसी व्यवस्था के दौरान ऑन कॉल ड्यूटी चिकित्सकों और कर्मचारियों की लगाई गई है. पर्व को देखते हुए अलग से पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, ताकि कोई घटना हो तो किसी प्रकार की कमी न होने पाए. वहीं चिकित्सक ने लोगों से पटाखे छोड़ते समय सावधानी बरतने के साथ ही कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर सीधे अस्पताल पहुंचने की अपील की है.

पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय चंदौली की सीएमएस डॉक्टर उर्मिला सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए जिला अस्पताल के इमरजेंसी व बर्न वार्ड चिकित्सकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. इसके अलावा ऑन काल की सुविधा पर रखा गया है. दीवाली को देखते हुए अलग से दवा की व्यवस्था की गई है, ताकि दुर्घटना होने पर उसका उपयोग किया जा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page