31.5 C
Varanasi

चंदौली : तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

Published:

चंदौली – बबुरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के समीप सोमवार को पोखरे में नहाने गए दो बालको की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगों की सहायता से दोनों बालको के शव को पोखर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं दोनों बालको के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बताते है कि बबुरी थाना क्षेत्र के नकटी गांव निवासी अख्तर का पुत्र ईशान 10 वर्ष अपने पड़ोसी हरिनारायण विश्वकर्मा के पुत्र करण 13 वर्ष के साथ पास के एकौनी गांव स्थित मछली पालन के लिए बने पोखरे में नहाने के लिए गया हुआ था. नहाते समय दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए, और डूबने गए. घंटों बीत जाने पर पोखरे के किनारे पड़े कपड़े, साइकिल और बैट को देखकर आस पास के ग्रामीणों को घटना की आशंका हुई. तब तक परिवार के लोग बच्चों को ढूंढते हुए पोखरे के पास पहुंच गए. 

ग्रामीणों ने पोखरे में उतर कर बच्चों को तलाशना शुरू कर दिया. घंटों की मशक्कत के बाद गहरे पानी में धंसे दोनों बच्चों को निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बालकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस बाबत थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पोखरे में डूबने से दो बालक की मौत हो गई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page