31.5 C
Varanasi

SAM HOSPITAL में मनाया गया विश्व नर्सिंग दिवस, फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन चरित्र को आत्मसात करने का लिया संकल्प 

Published:

चंदौली : विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर सोमवार  को SAM HOSPITAL की नर्सेस स्टाफ ने केक काटकर मनाया. नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन चरित्र को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ गजनफर और Indira IVF Chandauli की प्रभारी डॉ अलमे जेहरा मौजूद रही.

उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक  नर्सिंग की संस्थापक के रूप में जाना जाता है. उनका  जन्म 12 मई 1820 को इटली के शहर फ्लोरेंस में  हुआ था. जिसके नाम पर उनका नाम फ्लोरेंस नाइटिंगेल रखा गया. फ्लोरेंस नाइटिंगेल क्रीमिया  युद्ध से एक नायिका के रूप में लौटीं और उनके निरंतर काम को निधि देने के लिए नाइटिंगेल फंड  की स्थापना की गई. 1860 तक उन्होंने लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में दुनिया का पहला पेशेवर नर्सिंग्  स्कूल स्थापित करने के लिए दान का इस्तेमाल किया था. हम सभी प्रत्येक जीवन को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हो. हमारा संकल्प तब पूर्ण होगा, जब अपने कर्तव्यनिष्ठा एवं परस्पर सहयोग से रोगियों व उनके स्वजनों की खुशी लौटा सके.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page