The News Point (चन्दौली) : मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय ‘चन्द्रा त्रिपाठी भवन’ पर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान में देश के गरीबों, मजलूमो, महिलाओं और युवाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध संसद में आवाज उठाने वाली नेता प्रियंका गाँधी है. जिन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने नेतृत्व कौशल का परिचय दिया था. उन्होंने सदन में भी भाजपा की सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उसकी पोल खोलने का काम किया है.

उन्होंनेकहा कि प्रियंका गांधी भारतीय राजनीति का भविष्य है, और देश उन्हें विकल्प के रूप में देख रहा है. इस अवसर पर मधु राय, तौफीक खान, राजेंद्र गौतम, रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, राम मूरत गुप्ता राहुल सिंह प्रदीप मिश्रा, सत्येंद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, राकेश सिंह, असगर मिर्जा, नरेंद्र तिवारी,असलम खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.