33.1 C
Varanasi

IAS डॉ अपराजिता सिंह सिनसिनवार बनी CDO चन्दौली, कभी ग्रेड देने से इंकार कर देते शिक्षक, डॉक्टर फैमिली से आईएएस बनने तक सफर…

Published:

Chandauli news : शासन की तरफ दो आईएएस की नवीन तैनाती की गई है,जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर डॉ अपराजिता सिंह को भेजा गया है. हरियाणा की रहने वाली अपराजिता सिंह सिनसिनवार उन आईएएस ऑफिसर्स की लिस्ट में शामिल हैं (IAS Officer), जो एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री लेकर सिविल सर्विस में आए हैं. डॉ. अपराजिता सिंह के परिवार में उनके माता-पिता और दोनों भाई भी डॉक्टर हैं (Dr Aparajita Singh Sinsinwar). अपराजिता ने साल 2018 में अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली थी. स्कूल में अपनी खराब हैंडराइटिंग की वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी है. जानिए आईएएस अपराजिता सिंह सिनसिनवार की सक्सेस स्टोरी

डॉक्टर फैमिली रखती है ताल्लुक

विदित हो कि 2018 बैच की आईएएस अपराजिता सिंह सिनसिनवार एक चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े परिवार से हैं. उनके दोनों छोटे भाई उत्कर्ष और आयुष के साथ ही उनकी माँ डॉ. नीता और पिता डॉ. अमर सिंह भी चिकित्सक हैं. सभी राजस्थान के भरतपुर जिले में चिकित्सा सेवा करते हैं. उन्होंने 2017 में पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की.

दूसरे प्रयास बनी आईएएस

अपराजिता सिंह ने मेडिकल कॉलेज से स्नातक करने के बाद 2017 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी. वह इस परीक्षा को क्वालीफाई नहीं कर पाईं, लेकिन निराश और हताश होने की बजाय दोगुनी मेहनत से तैयारी में जुट गई. यूपीएससी 2018 की परीक्षा में 82वीं रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 

यूपी कैडर के आईपीएस से की शादी 

इन्हें आंध्र प्रदेश कैडर मिला. आंध्र प्रदेश में तैनाती के दौरान उन्होंने आईपीएस देवेन्द्र कुमार से शादी कर ली और उसके बाद उनका कैडर भी बदल गया. अब वह अपने पति के साथ यूपी कैडर में तैनात हैं.

बीमारी भी नहीं रोक सकी रास्ता

बताते है कि स्कूल में उनकी लिखावट इतनी खराब थी कि एक समय उनके शिक्षक ने उन्हें परीक्षा में ग्रेड देने से भी इनकार कर दिया था. यही नहीं यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्हें चिकनगुनिया हो गया, यही नहीं बाद उन्हें फ्रैक्चर भी हुआ था. लेकिन उनके जुनून को कमजोर नहीं कर सका. बिना कोई ब्रेक लिए परीक्षा की तैयारी जारी रखी और सफलता हासिल की.

सोशल मीडिया पर एक्टिव…

आईएएस अपराजिता सिंह सिनसिनवार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. अपराजिता सिंह सिनसिनवार यूपीएससी उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि अगर इंसान खुद से कोई कमिटमेंट कर ले तो कोई भी मुश्किल उसका रास्ता नहीं बदल सकती है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page