26.7 C
Varanasi

Chandauli news : पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को ठेकेदार लगा रहे पलीता, जिलाधिकारी ने लगाई क्लास, देखें वीडियो…

spot_img

Published:

Chandauli news: पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जलजीवन मिशन भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. जिलाधिकारी निखिल फुंडे चहनिया ब्लॉक स्थित समुदपुर गांव में चल रहे जलजीवन मिशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टंकी एवं नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. निर्मित भवन में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर सम्बंधित ठेकेदार की ओर जमकर क्लास लगाई. साथ ही कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाने के लिए अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन टंकी एवं नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. निर्मित भवन में गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाने के लिए अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां पर कुल 450 घर हैं, जिसमें से 190 घरों में सप्लाई पहुंचा दी गई है. कार्यदायी संस्था का यह जादुई आंकडा जिलाधिकारी के गले के नीचे नही उतरा. फिर क्या था निर्माण कार्य से 100 मित्र की दूरी पर स्थित गांव की गलियों के तरफ पैदल बढ़ लिए.

जिलाधिकारी के गाँव की तरफ बढ़ता देख दूसरों को पानी सप्लाई करने का दावा करने वाले विभगीय अधिकारियों को खुद पानी की आवश्यकता मौके पर पड़ गयी. 100 मीटर की परिधि में पड़ने वाले किसी भी घर में कनेक्शन नहीं होने पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था पर बिफर पड़े. उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए शासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी. उन्होंने मौके पर अधिशाषी अभियंता को कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाने हेतु निर्देशित किया. इसके साथ ही आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय में कनेक्शन नहीं देने पर भी उन्होंने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page